Move to Jagran APP

MP News: साहब, नाली चोरी हो गई है...विधायक बोले- जिसने चुराई, वही बनवाएगा; गुना में हुई अनूठी शिकायत तो समाधान भी रहा अनूठा

भोपाल के समीप स्थित गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के देदला गांव निवासी शिवराज मीना ने अपने क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह के समक्ष नाली न बनने की शिकायत अजीबोगरीब तरीके से की। उसे सुनकर विधायक व वहां उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारी आश्चर्य में पड़ गए।

By TaniskEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 07:55 AM (IST)
Hero Image
चांचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह। (फाइल फोटो)
भोपाल, नईदुनिया । 'साहब, वर्ष 2019 में हमारे गांव में एक नाली स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2020 में उसे बनाने के लिए आया सरकारी पैसा भी बैंक खाते से निकल गया, लेकिन अब तक नाली नहीं बनी है। इससे लग रहा है कि नाली बनने के बाद चोरी हो गई है।' यह अजीबोगरीब शिकायत भोपाल के समीप स्थित गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के देदला गांव निवासी शिवराज मीना ने अपने क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह के समक्ष रखी।

यह सुनते ही विधायक व वहां उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारी आश्चर्य में पड़ गए। हालांकि, शिकायत का अंदाज सुनकर विधायक ने भी जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से उसी अंदाज में कहा 'जिसने नाली चुराई है, उसी से पैसा वसूलकर नाली का निर्माण कराया जाए।' यह वाकया गुरुवार को तब हुआ, जब विधायक अपने क्षेत्र की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान ही ग्रामीण शिवराज मीना ने गांव में नाली चोरी होने की शिकायत की।

'नाली बनने के बाद चोरी हो गई है'

दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन नईदुनिया के अनुसार विधायक ने विस्तार से बताने को कहा तो शिवराज बोले- '23 दिसंबर, 2019 को हमारे गांव के सुरेश कुमार के मकान से श्मशान घाट की ओर डेढ़ लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 22 जनवरी, 2020 को 49,915 रुपये का भुगतान भी हो गया। लेकिन, साहब, गांव में तो कोई नाली दिखाई ही नहीं दे रही। इससे ऐसा लग रहा है कि नाली बनने के बाद चोरी हो गई है।'

चिंता मत करो, जिसने नाली चुराई है, वही बनवाएगा'

यह पीड़ा सुनने के बाद विधायक ने फरियादी से कहा, 'चिंता मत करो, जिसने नाली चुराई है, वही बनवाएगा'। इसके बाद उन्होंने निर्देश जारी किए कि जिसने नाली बनाए बिना ही सरकारी पैसा निकाल लिया है, उससे पैसा वसूलकर नाली का निर्माण कराया जाए।