पानी को लेकर लातूर में धारा 144, प्रशासन सतर्क
महाराष्ट्र में सूखे को लेकर स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पानी के सवाल पर लोगों के बीच खूनी संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। इसी तरह की आशंका को भांपते हुए लातूर के जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जनपद में कई
मुंबई। महाराष्ट्र में सूखे को लेकर स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पानी के सवाल पर लोगों के बीच खूनी संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है। इसी तरह की आशंका को भांपते हुए लातूर के जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जनपद में कई जगहों पर 31 मई तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इसके तहत 20 पानी टैंकों के आसपास के क्षेत्रों में पांच से ज्यादा लोगों इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एक अधिकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी ने सीपीसी की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में जिले के सर्वाधिक सूखा प्रभावित क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इसमें जिले के पानी टैंकर भरने वाले स्थान, सार्वजनिक कुंए, पानी टैंकर चलने वाले रूट और पानी टैंक शामिल हैं।