Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री से महाराष्‍ट्र डेवलपर ने की क्षमा प्रार्थना

महाराष्‍ट्र के मेपल ग्रुप ने सस्‍ते घरों के गलत विज्ञापन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्‍य मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस व उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री गिरीश बापत से माफी मांगी है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 12:53 PM (IST)
Hero Image

पुणे (आइएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ लेकर महाराष्ट्र के बिल्डर मेपल ग्रुप के ठगी मामले के लिए सरकार ने जांच का आदेश दिया। बिल्डर ने अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गिरीश बापट की फोटो लगायी। साथ ही पांच लाख रुपये में वन बीएचके फ्लैट देने का वादा किया। अब इस गलती के लिए ग्रुप ने इन सबसे क्षमायाचना की है।

पुलिस को चकमा देकर भागा बिल्डर

ग्रुप के सीएमडी सचिन अग्रवाल ने कहा, ‘विज्ञापन से किसी तरह के के नुकसान व असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। यदि असावधानीवश कुछ गलतियां हो गयी हैं तो उसे ठीक करने के लिए हम उचित और सही कदम उठाएंगे।‘ अग्रवाल ने आगे कहा कि कंपनी ने एप्लीकेशन में लगे खर्च को लौटाना शुरू कर दिया है जो कि 1150रुपये है पहले यह नॉन रिफंडेबल थी।


ग्रुप उचित मीडिया विज्ञापन और स्पष्टीकरण भी जारी करेगा कि इसके प्रोजेक्ट्स स्वनिर्मित हैं लेकिन क्रेडिट के लाभ सब्सिडी स्कीम से जुड़ा है और यह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध होगा, और यह वित्तीय संस्थानों से सीधा उपलब्ध हो सकेगा।

ग्रुप की ओर से यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना और महाराष्ट्र सरकार के जांच के आदेश के बाद उठाया गया है। मेपल ग्रुप की ओर से वन बीएचके केवल पांच लाख रुपये में उपलब्ध कराने की स्कीम ऑफर की गयी थी और इसके विज्ञापन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें प्रधानमंत्री मोदी, फड़नवीस और बापत की तस्वीर लगायी गयी थी ताकि लोगों को लगे कि यह सरकार की ओर से स्पांसर की गयी है।

1 मई को ‘महाराष्ट्र हाउसिंग डे’ के अवसर पर लॉटरी सिस्टम के जरिए पुणे और आसपास के 14 लोकेशन में 10,000 फ्लैट्स के एलॉटमेंट की उम्मीद थी।

नियम तोड़कर Supertech के बनाए 1009 फ्लैट को सील करने का आदेश

अग्रवाल ने कहा, ‘मेपल ग्रुप एप्लीकेशन फीस लौटाएगा। कंपनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी लेकिन लोगों को सस्ती कीमतों पर घर दिलाने के लिए प्रयासरत होगी।‘