सर्वसम्मति से तृणमूल विधायक दल की नेता चुनी गईं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी को आज सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।
कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में शानदार जीत करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज हुई बैठक में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
पढ़ें: ममता की मदद से राज्यसभा से पारित होगा जीएसटी विधेयक!
बेहाला पश्चिम सीट से दूसरी बार टीएमसी के विधायक चुने गए पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने ममता बनर्जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पार्टी के सभी नए विधायकों ने समर्थन किया। इसके बाद ममता बनर्जी ने राजभवन का रुख किया जहां उन्होंने राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पश्चिम बंगाल में बड़ी जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करने वाली ममता बनर्जी 27 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 211 सीटों पर विजय हासिल की है।
पढ़ें: फिर ‘दीदी’ का हुआ बंगाल, ममता की आंधी में ध्वस्त हो गया सारधा, नारदा