Move to Jagran APP

ममता ने कहा, मोदी के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विपक्ष का आह्वान किया है कि संसद में वे मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो जाएं। ममता ने कहा कि दिल्‍ली की सरकार समझती है कि उनकी मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी है

By Murari sharanEdited By: Updated: Tue, 02 Dec 2014 06:04 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विपक्ष का आह्वान किया है कि संसद में वे मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो जाएं। ममता ने कहा कि दिल्ली की सरकार समझती है कि उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी है लेकिन टीएमसी ऐसी पार्टी नहीं है जिसे कोई झाड़ू लगाकर साफ करे दे।

लोकसभा चुनाव के पहले ही से ममता की भाजपा से ठनी हुई है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में रैली को लेकर भी दोनों में ठनी थी। अंत में भाजपा ने हाईकोर्ट से ऑर्डर लेकर वहां सभा की जिसमें अमित शाह ने ममता पर जमकर हमले किए।

पढ़ें: अमित शाह की सभा में मिली अलकायदा की बुकलेट