14 किमी पैदल जाकर ममता ने सुनी पीर
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में करीब चार हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कालिम्पोंग हिल स्टेशन के गोरुबथान प्रखंड के सुन्तालेखोला गांव तक 14 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के बीच पहुंचीं।
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 31 Mar 2015 09:18 PM (IST)
जलपाईगुड़ी [जासं]। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में करीब चार हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कालिम्पोंग हिल स्टेशन के गोरुबथान प्रखंड के सुन्तालेखोला गांव तक 14 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों के बीच पहुंचीं।
घुमावदार चढ़ाई व ढलान का रास्ता पार करने के बाद गांव में पहुंचते ही दीदी की सारी थकान गायब हो गई। उन्होंने बड़ी ही आत्मीयता से लोगों का हाल जाना और उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। उत्तर बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार व मंगलवार को ममता बनर्जी ने दुरुह रास्ते पार किए। इस क्षेत्र के लोगों ने पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को सामने पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने सड़क किनारे बनी दुकान में जाकर मोमोज खाया और बच्चों के सिर पर प्यार से हाथ फेरा। इससे पहले सोमवार रात मुख्यमंत्री ने निगम के बंगले में बिताई और मंगलवार सुबह पैदल भ्रमण शुरू किया।
लोगों ने बताया कि इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे राष्ट्रपति
कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो दिनों के दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचेंगे। वह उत्तर 24 परगना जिले में एक गर्ल्स कॉलेज की इमारत के उद्घाटन समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।पढ़ें : राजनाथ के बंगाल दौरे पर ममता नाराज