Move to Jagran APP

मोदी की बैठक में नहीं जाएंगी ममता

पश्चिम बंगाल में पैर जमा रही भाजपा से सियासी युद्ध के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की बैठक में जाने से इन्कार कर दिया है। सात दिसंबर, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें शरीक होने के लिए ममता

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 05 Dec 2014 06:52 PM (IST)
Hero Image

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पैर जमा रही भाजपा से सियासी युद्ध के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की बैठक में जाने से इन्कार कर दिया है। सात दिसंबर, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें शरीक होने के लिए ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

गत माह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली गई थीं और उनसे बातचीत भी की थी। दूसरी ओर, मोदी को प्रधानमंत्री बने छह माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक ममता ने एक बार भी उनसे मुलाकात तो दूर टेलीफोन पर भी बातचीत नहीं की है। हालांकि दिल्ली प्रवास के दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा के अन्य नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी, लेकिन मोदी से कोई बात नहीं की।

अब प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए आए बुलावे को ममता ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसमें शामिल होना मुमकिन नहीं है। बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे। इसमें योजना आयोग समेत विभिन्न बिंदुओं पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। ममता के इन्कार के बाद सियासी हलकों में कयासबाजी शुरू हो गई है। राज्य सरकार की ओर से यह निर्देश भी जारी किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई किसी भी बैठक में जाने से पहले बंगाल के अधिकारियों को मुख्यमंत्री की अनुमति लेनी होगी।

पढ़ें: सेल्फी से सरकार चला रहे हैं मोदी: ममता

सारधा के पैसे का आतंकी फंड में जाने का कोई सबूत नहीं: अमित शाह