सद्दाम ने फेसबुक पर पाकिस्तान के लिए लिखा कुछ ऐसा, बंद करनी पड़ी इंटरनेट सेवा
पुलिस ने रात्रि को ही आरोपी युवक सद्दाम को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह घर से फरार हो चुका था। पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है।
जयपुर, ब्यूरो। राजस्थान के उदयपुर के फतहनगर में एक युवक सद्दाम ने अपनी फेसबुक वॉल पर पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। सद्दाम ने लिखा, 'पाकिस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा'।
इसके बाद रात को इस पोस्ट के चलते हंगामा खड़ा हो गया और प्रशासन को इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। फेसबुक पोस्ट सामने आते ही हिंदू संगठनों से जु़ड़े लोग रात को थाने पहुंच गए और युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रशासन ने आनन-फानन में जिले में इंटरनेट सेवा रोक दी। सुबह 11 बजे इस सेवा को बहाल किया गया, लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने रात्रि को ही आरोपी युवक सद्दाम को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह घर से फरार हो चुका था। पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजों के हमले और बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कुछ कश्मीरी युवक उन पर पत्थर फेंक रहे थे और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। यही नहीं वे जवानों से भी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे बुलवाने के लिए भी पूरा जोर लगा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर यौन शोषण; अब हुई शादी