दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया बनेंगे उप मुख्यमंत्री!
दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी अब सरकार बनाने की तैयारी में है। आप ने केजरीवाल सरकार में मंत्रिमंडल का फैसला कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए मनीष सिसोदिया को उप मुख्यमंत्री बनाने का मन बनाया है।
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Thu, 12 Feb 2015 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत पाने वाली आम आदमी पार्टी अब सरकार बनाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक आप ने केजरीवाल सरकार में मंत्रिमंडल के लिए मंत्रियों के नाम का फैसला कर लिया है। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए मनीष सिसोदिया को उप मुख्यमंत्री बनाने का मन बनाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आप ने अपने मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल अनुभवी नेताओं को मंत्री बनाना चाहते हैं। इस बार आम आदमी पार्टी के जिन विधायकों को केजरीवाल कैबिनेट में जगह मिलनी तय है उनके नाम हैं - मनीष सिसोदिया, जितेंद्र तोमर, सतेंद्र जैन, कपिल मिश्रा, सौरभ भारद्वाज, जरनैल सिंह, गोपाल राय, और आदर्श शास्त्री।पढ़ें - दिल्ली में हार के बाद किरण बेदी ने बयां किया अपना दर्द सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया को केजरीवाल सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। आदर्श शास्त्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं। सोमनाथ भारती को पहले विधानसभा का स्पीकर बनाने की बात कही जा रही थी लेकिन अब इस पर दोबारा विचार किया जा रहा है। हालांकि डिप्टी स्पीकर के लिए वंदना का नाम लगभग तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल इस बार के मंत्रिमंडल में प्रशासनिक अनुभव को तरजीह देने का मन बना चुके हैं ।
खबरों के मुताबिक इस बार के मंत्रिमंडल में गिरीश सोनी, राखी बिड़लान और सत्येंद्र जैन को जगह नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है। केजरीवाल की पिछली सरकार में यह सभी मंत्री थे। लेकिन इस बार इनका पत्ता कट सकता है। पढ़ें - इन दिग्गजों के बल पर 'आप' ने जीती दिल्ली की जंग
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को अपने कुछ मंत्रियों समेत दिल्ली के रामलीला मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।पढ़ें - अरविंद केजरीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकारपढ़ें - दिल्ली चुनाव में सट्टेबाजों के करोड़ों रुपये डूबे