मनोहर पर्रीकर लड़ना चाहते हैं पणजी विधानसभा सीट से चुनाव
पर्रीकर ने फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़े बिना गोवा की राजनीति में बतौर मुख्यमंत्री वापसी की थी। उन्होंने वर्ष 2012 में पणजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था, लेकिन रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 19 Apr 2017 01:16 PM (IST)
पणजी, पीटीआइ। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि वो गोवा में अपने दो विधायकों से विचार-विमर्श कर रही है, ताकि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के लिए राज्य विधानसभा की एक सीट रिक्त कराई जा सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा, 'करकोरम के विधायक निलेश काब्राल और पणजी के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर से बातचीत चल रही है, ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनमें से कोई इस्तीफा देने को तैयार है। पर्रीकर ने पणजी से चुनाव लड़ने में रुचि जाहिर की है, जो उनका परंपरागत गढ़ है।'बता दें कि पर्रीकर ने फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़े बिना गोवा की राजनीति में बतौर मुख्यमंत्री वापसी की थी। उन्होंने वर्ष 2012 में पणजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था, लेकिन रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें: कैसिनो में स्थानीय लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा सकती है गोवा सरकार