ब्रांड मोदी को चमकाने में बने कई रिकार्ड
अमेरिका में ब्रांड मोदी को चमकाने में सूचना प्रसारण मंत्रालय खुद ही जगमगा उठा। अमेरिका में पल-पल प्रधानमंत्री की सभी माध्यमों से कवरेज करा रहे मंत्रालय ने पिछले दो दिनों में कई बड़े कीर्तिमान बना दिए। ब्रांड मोदी का असर यह था कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के फेसबुक पेज के लाइक्स जहां एक घंटे में 36000 बढ़े, वहीं ि
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 10:46 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अमेरिका में ब्रांड मोदी को चमकाने में सूचना प्रसारण मंत्रालय खुद ही जगमगा उठा। अमेरिका में पल-पल प्रधानमंत्री की सभी माध्यमों से कवरेज करा रहे मंत्रालय ने पिछले दो दिनों में कई बड़े कीर्तिमान बना दिए। ब्रांड मोदी का असर यह था कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के फेसबुक पेज के लाइक्स जहां एक घंटे में 36000 बढ़े, वहीं ट्विटर के जरिये वह सवा छह लाख लोगों तक पहुंचा है।
प्रचार-प्रसार के मामले में चुनावों से पहले ही लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री मोदी की बहुप्रतीक्षित अमेरिका यात्रा के कवरेज के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी युद्धस्तर पर तैयारी की थी। अमेरिका में प्रधानमंत्री के मेडिसन स्क्वायर में हुए कार्यक्रम को यू-ट्यूब में पहली बार लाइव स्ट्रीम किया। मतलब यू-ट्यूब में सीधा प्रसारण किया गया। यह पहली बार है कि देश से बाहर के किसी कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया है। इससे पहले 'मेक इन इंडिया' और शिक्षक दिवस के दिन बच्चों को प्रधानमंत्री के संबोधन का भी सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के जरिये किया गया था। जिस तरह का मोदी का भाषण देखने लोग यू-ट्यूब पर जुटे, उससे मंत्रालय की टीम खासी उत्साहित भी है। हर एक घंटे में पूरी दुनिया से औसतन 4200 लोगों ने इंटरनेट पर यू-ट्यूब के जरिये मोदी का मेडिसन स्क्वायर वाला भाषण देखा। जब लाइव चल रहा था उस समय भी पांच से छह हजार लोग लगातार भाषण देखते रहे। सोमवार शाम तक करीब 43 हजार लोग देख चुके थे, जिस तरह का ट्रेंड है, उससे लगता है कि रात तक 75000 लोग अकेले यू-ट्यूब पर ही मोदी का भाषण देख सकेंगे। हिंदुस्तान से ज्यादा विदेश में प्रवासी भारतीयों ने यू-ट्यूब पर प्रधानमंत्री को देखा और सुना। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के दूसरे माध्यम फेसबुक और ट्विटर पर भी जबरदस्त सफलता मिली। फेसबुक पर शनिवार तक सूचना प्रसारण मंत्रालय के पेज को जहां 2.98 लाख लोगों ने लाइक किया था, वहीं मोदी का भाषण शुरू होते ही मात्र एक घंटे में संख्या 3.34 लाख तक जा पहुंची। ट्विटर के जरिये लगभग सवा छह लाख लोगों तक प्रधानमंत्री का भाषण पहुंचाया गया। ध्यान रहे कि पिछले 48 घंटों में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सिर्फ प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से जुड़ी सामग्री ही डाली है।
मेडिसन स्क्वॉयर के लाइव स्ट्रीम के अलावा अन्य कार्यक्रमों को दिखाने के लिए मंत्रालय ने अपनी साइट पर स्पेशल प्लेलिस्ट भी बनाई है। दूरदर्शन से सारे वीडियो लेकर हर कार्यक्रम की क्लिपिंग डाली गई हैं। पढ़ें : मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन के कार्यक्रम से अभिभूत मोदी