Move to Jagran APP

इन प्रदेशों में भी मंडरा रहा लातूर जैसे हालात का खतरा

मौसम विभाग ने भले ही इस साल अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की हो, लेकिन फिलहाल तो देश का बड़ा हिस्सा भीषण जलसंकट से जूझ रहा है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2016 04:45 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने भले ही इस साल अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की हो, लेकिन फिलहाल तो देश का बड़ा हिस्सा भीषण जलसंकट से जूझ रहा है। महाराष्ट्र के लातूर में तो ट्रेन से पानी पहुंचाया जा रहा है। अब खबर है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पानी तेजी से सूख रहा है। इन प्रदेशों में भी लोगों को पीने के पानी की भारी किल्लत महसूस करना पड़ सकती है।

पानी की खपत का अध्ययन करने से पता चला है कि इन राज्यों में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता तेजी से घट रही है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पानी की खपत के मुकाबले हर साल रिचार्ज होने वाले पानी की मात्रा काफी कम है।

इन राज्यों में हालात बहुत खराब

राज्य पानी की उपलब्धता पानी की खपत उपलब्धता और खपत का अंतर
पंजाब 20.3 34.9 -172%
राजस्थान 10.8 14.8 -137%
दिल्ली 0.3 0.4 -137%
हरियाणा 9.8 13.1 -133%
(आंकड़े बिलियन क्यूबिक मीटर में) इन राज्यों में अभी राहत

राज्य पानी की उपलब्धता पानी की खपत उपलब्धता और खपत का अंतर
तमिलनाडु 19.4 14.9 77%
यूपी 71.7 52.8 74%
गुजरात 17.6 11.9 67%
मप्र 33.3 18.8 62%
(आंकड़े बिलियन क्यूबिक मीटर में)