Move to Jagran APP

ट्रेन पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

बिहार के मुंगेर जिला स्थित भागलपुर-किऊल रेलखंड के जमालपुर रेलवे सुरंग के पास साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन पर शनिवार शाम नक्सली हमले में बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। नक्सलियों ने घात लगाकर ट्रेन की विकलांग बोगी को निशाना बनाया, जिसमें कई महिला नक्सली भी शामिल थीं। वारदात के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए।

By Edited By: Updated: Sun, 01 Dec 2013 01:45 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला स्थित भागलपुर-किऊल रेलखंड के जमालपुर रेलवे सुरंग के पास साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन पर शनिवार शाम नक्सली हमले में बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं। नक्सलियों ने घात लगाकर ट्रेन की विकलांग बोगी को निशाना बनाया, जिसमें कई महिला नक्सली भी शामिल थीं। वारदात के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए।

नक्सली हमले में चार जवान शहीद

जानकारी के अनुसार बरियारपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई गाड़ी जैसे ही रेलवे सुरंग से बाहर निकली घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। ट्रेन में सवार बीएमपी जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। रेल पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार दास ने बताया कि मुठभेड़ में आठ जवान नक्सलियों की गोली के शिकार हुए। इसमें मुंगेर जिला निवासी हवलदार अशोक कुमार पासवान, मुजफ्फरपुर के कांस्टेबल भोला ठाकुर व बांका के उदय यादव शहीद हो गए। जबकि आरा के मुहम्मद इम्तियाज, भागलपुर के विनय कुमार सिंह, मनोज मीणा, आरपीएफ, मालदा, पश्चिम बंगाल, सीएसपी सिंह जीआरपी, कटिहार व लालजी प्रसाद जीआरपी कटिहार घायल हो गए।

एक जवान के अगवा किए जाने की सूचना है, उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ट्रेन के चालक बीएन चौधरी ने बताया कि नक्सलियों ने कई बार वैक्यूम कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया लेकिन मैं ट्रेन को आगे खींचता चला गया। यदि ट्रेन पहले रुक जाती तो नक्सली और बड़ी वारदात कर सकते थे।

यात्रियों के अनुसार वारदात के बाद नक्सलियों ने वैक्यूम काट कर ट्रेन रोक दी और फरार हो गए। हमले में वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत सुग्गी गांव के सुजीत कुमार की पत्नी नर्स मुन्नी कुमारी के कमर में गोली लगने से वे घायल हो गई, उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी पर हमले की सूचना मिलते ही रेल एडीजी पीएन राय ने पटना, बरौनी, किउल, जमालपुर, झाझा व भागलपुर से पुलिस टीमों को रवाना किया है। एडीजी का कहना है कि ट्रेन में तैनात एस्कार्ट टीम पर नक्सलियों ने हमला किया है, जिसमें तीन सिपाही मारे गए। नक्सलियों ने एस्कार्ट टीम से एक एके 47, दो इंसास व एक कार्बाइन के साथ सैकड़ों कारतूस लूट लिए हैं। इस दौरान रेलवे ने विशेष हेल्पलाइन नंबर 06122213234 जारी किया है।

नक्सलियों से मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद

नौपदा : ओडिशा के नौपदा जिले के सुनाबेदा क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीआरपीएफ व विशेष पुलिस अधिकारियों की टीम क्षेत्र के जंगलों में अभियान चला रही थी। तभी नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान प्रकाश राउत व एसपीओ देवेंद्र धरुआ की गोली लगने से मौत हो गई।।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर