Move to Jagran APP

मार्कंडेय काटजू ने संघ की मुस्लिम लीग से की तुलना

अपने विवादास्‍पद बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्‍यायधीश मार्कंडेय काटजू ने अपने ताजा ब्लॉग में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही काटजू ने भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर भी यह कहते हुए जम

By Murari sharanEdited By: Updated: Sat, 02 May 2015 09:35 PM (IST)

नई दिल्ली। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश मार्कंडेय काटजू ने अपने ताजा ब्लॉग में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही काटजू ने भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर भी यह कहते हुए जम कर निशाना साधा है कि इसके विकास के सारे दावे खोखले हैं।

काटजू ने अपने ब्लॉग में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जाेरदार हमले करते हुए लिखा है कि संघ की स्थापना भी मुस्लिम लीग की ही तरह अंग्रेजों के शासनकाल में फूट डालाे और शासन करो की नीति का बढ़ावा देने के लिए की गई थी। उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि दोनों ही संस्था सांप्रदायिक तनाव और दंगों के दम पर फलते-फूलते हैं।

अपने ब्लॉग में काटजू ने मोदी सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया है।उन्होंने लिखा कि संघ भाजपा पर पूरी तरह से हावी है। मार्कंडेय काटजू ने नरेंद्र मोदी सरकार के 'विकास' के सारे दावों को कटघरे में खड़ा करते हुए इसे बेतुका करार दिया।

गोहत्या के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए काटजू ने कहा कि हिंदू गाय को माता मानकर पूजा तो जरूर करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता। गाय जब बूढ़ी हो जाती है और दूध देने लायक नहीं रहती तो वही हिंदू उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं। जब सड़क पर किसी गाय की दर्दनाक मौत होती है तो किसी भी हिंदू पर कोई असर नहीं पड़ता।

पढ़ें: मैंने खाया गोमांस, पाबंदी अलोकतांत्रिक : मार्कंडेय काटजू

काटजू ने गांधी को बताया अंग्रेजों का एजेंट