कामयाबी की ओर मंगल मिशन
''प्रक्षेपण और फिर यान को छह कक्षाओं में पहुंचाने के काम को हमने 99 प्रतिशत सफलता के साथ किया है। बुधवार को मंगल की कक्षा में जाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम यह कर लेंगे।'' -कोटेश्वर राव, इसरो के वैज्ञानिक मामलों के सचिव
अरविंद चतुर्वेदी, नई दिल्ली। देश के साथ दुनिया की निगाहों में आ चुके भारत के मंगल अभियान से जुड़ी उम्मीदों को सोमवार को तब और पंख लग गए, जब इस यान के मेन लिक्विड इंजन को करीब चार सेकेंड के लिए चलाने के साथ उसके मार्ग को भी दुरुस्त किया गया। दस माह से सुप्त अवस्था में पड़े इस इंजन को यह जानने के लिए चलाया गया कि वह सही से काम कर रहा है या नहीं? इस इंजन के जरिये मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश में सहायता मिलेगी। यान ने मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण वाले प्रभाव क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है। इस तरह से 24 सितंबर को उसके मंगल की कक्षा में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बुधवार को यान को मंगल की कक्षा में भेजने के लिए उसकी गति को 22.2 किमी प्रति सेकेंड से कम कर 4.4 किमी करना होगा और वह भी आधे घंटे में। अगर सब कुछ सही रहा तो इस दिन सारी दुनिया गौर से देखेगी कि ¨हदुस्तान किस तरह सबसे आगे निकल गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।
450 करोड़ रुपये की किफायती लागत वाले इस मंगल अभियान की शुरुआत पांच नवंबर, 2013 को हुई थी। इस दिन श्रीहरिकोटा से मार्स आर्बिटर मिशन ने जरूरी वैज्ञानिक यंत्रों और उपकरणों के साथ 1.2 अरब भारतीयों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को लेकर 68 करोड़ किमी दूर मंगल की कक्षा के लिए उड़ान भरी थी। सारी बाधाओं को दूर करता यह यान अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चला था। अब मंगल की कक्षा में स्थापित होना ही एक मात्र अंतिम बाधा रह गई है। अगर यह अभियान सफल रहता है तो अपने पहले ही प्रयास में मंगल को फतह करने का कारनामा करने वाले हम पहले देश होंगे। रहस्यमयी लाल ग्रह को जानने-समझने के लिए दुनिया के सभी देशों में होड़ लगी हुई है। 1960 से मंगल फतह के लिए अभियान शुरू हैं। विभिन्न देशों द्वारा अब तक 51 अभियान इस ग्रह पर भेजे गए हैं जिनमें केवल 21 को सफलता मिली है। ऐसे में मंगलयान की सफलता हमें औरों पर न केवल बढ़त दिलाएगी, बल्कि दूसरे जटिल अभियानों के लिए हमें अनुभव भी मिलेगा। कुछ खास किस्म की विचारधारा वाले लोग इसे गरीब भारत का अपव्यय बता रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की धमक गूंजने के लिए ऐसे अभियानों की अहमियत को खारिज नहीं किया जा सकता। इस अभियान की सफलता से भले ही भौतिक रूप से किसी नागरिक को फायदा न पहुंचे,लेकिन उसका मान, सम्मान, प्रतिष्ठा और गर्व बुलंदियों पर होंगे।