Move to Jagran APP

भाजपा विधायक का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में सीबीआइ भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। जांच एजेंसी की मांग पर सीबीआइ की विशेष अदालत ने शुक्रवार को विधायक के टेस्ट की अनुमति दे दी। मुख्य आरोपी जाहिदा, सहयोगी सबा और हत्यारों का बंदोबस्त करने वाले शाकिब डेंजर का पॉलीग्राफ टेस्ट संभवत: शनिवार को होगा। कानपुर से लाए गए भाड़े के हत्यारे इरफान को इंदौर स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया। उसे 16 मार्च तक के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया।

By Edited By: Updated: Fri, 09 Mar 2012 11:24 PM (IST)

भोपाल, जागरण ब्यूरो। आरटीआइ कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में सीबीआइ भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। जांच एजेंसी की मांग पर सीबीआइ की विशेष अदालत ने शुक्रवार को विधायक के टेस्ट की अनुमति दे दी। मुख्य आरोपी जाहिदा, सहयोगी सबा और हत्यारों का बंदोबस्त करने वाले शाकिब डेंजर का पॉलीग्राफ टेस्ट संभवत: शनिवार को होगा। कानपुर से लाए गए भाड़े के हत्यारे इरफान को इंदौर स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया। उसे 16 मार्च तक के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया।

इस मामले में मास्टर माइंड मानी जा रही इंटीरियर डिजायनर जाहिदा परवेज के बयानों और उसके दफ्तर से मिली डायरी ने जो राज उगले हैं, उसके बाद सीबीआइ के लिए ध्रुवनारायण से सच उगलवाना आवश्यक हो गया है। जाहिदा इंदौर में जज के सामने यह कह चुकी है कि उसके विधायक से अंतरंग संबंध है। जांच एजेंसी को जाहिदा और धु्रवनारायण के बयानों में काफी विरोधाभास नजर आ रहे हैं, इसलिए उनके पॉलीग्राफी टेस्ट की जरूरत पड़ गई थी। इस मामले में कानपुर से पकड़े गए शूटर इरफान को लेकर सीबीआई अदालत पहुंची। इरफान ने अदालत से कहा कि उसे रिमांड पर न दिया जाए, नहीं तो सीबीआइ उसे टार्चर करेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर