देश की बर्बादी की कहानी लिखेगा मोदी का पीएम बनना : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए सीधा हमला बोला कि मोदी को सत्ता में लाने के लिए लोगों ने वोट दिया तो स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक दंगों के बढ़ जाने से देश बर्बाद हो जाएगा।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Mar 2014 02:03 PM (IST)
अमरावती। बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए सीधा हमला बोला कि मोदी को सत्ता में लाने के लिए लोगों ने वोट दिया तो स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक दंगों के बढ़ जाने से देश बर्बाद हो जाएगा।
दलित आबादी व कांग्रेस का गढ़ माने जानेवाले विदर्भ में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता का संतुलन बनाने वाली के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 के दंगों के लिए मोदी जिम्मेदार हैं। उन दंगों से पूरा गुजरात प्रभावित हुआ था। माया ने कांग्रेस पर भी यह कहते हुए हमला बोला कि राष्ट्रीय पार्टी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत पिछड़े व सिख, ईसाई और मुस्लिम जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने पिछले 60 वर्षो के दौरान देश में कुशासन और सभी पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी के संभावित प्रधानमंत्री बनने के संदर्भ में मायावती ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने किसी को अपनी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है लेकिन ऐसा लगता है कि युवराज (राहुल गांधी) उसके शीर्ष पद के उम्मीदवार हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि मोदी दावा कर रहे हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वह देश की तस्वीर बदल देगी लेकिन जब भाजपा के नेतृत्व में राजग की सत्ता थी तो भगवा पार्टी ने क्या किया था? पवार ने मोदी पर हमले के लिए किया अटल का गुणगान
ठाणे [जागरण न्यूज नेटवर्क]। राकांपा प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने गुरुवार को भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के राजनीतिक एजेंडा पर हमला बोलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अटलजी ने कभी भी अपने लिए नहीं, पार्टी के लिए वोट मांगा। नरेंद्र मोदी अपने लिए वोट मांग रहे हैं। उनके लिए पार्टी सबसे ऊपर थी। मोदी नेता के रूप में देश तोड़ने में जी जान से जुट गए हैं। उन्होंने मीडिया को कोसते हुए कहा कि मीडिया भी पैसे लेकर रोज मोदी का भाषण टीवी पर दिखा रहा है। मोदी के पीछे बड़ी आर्थिक शक्ति काम कर रही है। पवार पार्टी के उम्मीदवार आनंद परांजपे के समर्थन के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। परांजपे कल्याण लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। पवार ने मोदी की हाल की गलतियों के लिए भी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी को देश के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें स्वतंत्रता संघर्ष की भी कम जानकारी है और वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।