मायावती सरकार में बेहतर थी सुरक्षा व्यवस्था: बुखारी
देवरिया। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी जियाउल हक की हत्या को लेकर अखिलेश सरकार पर सीधा निशाना साधा है। सरकार पर आजम खां के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था के मामले में पिछली मायावती सरकार को सपा सरकार से बेहतर बताया। साथ में जोड़ा
देवरिया। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी जियाउल हक की हत्या को लेकर अखिलेश सरकार पर सीधा निशाना साधा है। सरकार पर आजम खां के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था के मामले में पिछली मायावती सरकार को सपा सरकार से बेहतर बताया। साथ में जोड़ा कि सरकार से मुसलमान नाराज हो गए हैं, इसलिए उसे गफलत नहीं पालना चाहिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसे वे वोट देंगे। हम सोच समझकर फैसला करेंगे।
लखनऊ से देवरिया जिले के गांव नूनखार के जुआफर में डीएसपी जियाउल के नवाजे जनाजा में शामिल होने जा रहे बुखारी को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से गौरीबाजार के रामपुर चौराहा पर रोक लिया। उन्होंने काफी देर तक प्रतिवाद किया और कहा कि उन्हें जाने दिया या फिर गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान वह घंटों कार में बैठे रहे। थोड़ी देर के लिए वह नमाज पढ़ने गौरीबाजार के एक मस्जिद में गए। वहां से कुछ देर बाद उन्हें देवरिया जाने दिया गया। बुखारी ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री आजम खां के इशारे पर उनके साथ सियासत हो रही है। इसी कारण उन्हें गौरीबाजार में रोका गया।