Move to Jagran APP

मायावती दलित की नहीं, दौलत की बेटी: जुगुल

बसपा में पार्टी की सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर किनारे किए गए राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर ने रविवार को मायावती के खिलाफ मोर्चा खोला। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में उन्होंने कहा कि 'मायावती दलित की नहीं, दौलत की बेटी हैं। उन्होंने कांशीराम के बनाए मिशन को बेचने का काम शुरू

By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Mon, 05 Jan 2015 07:33 AM (IST)

लखीमपुर, जागरण संवाददाता। बसपा में पार्टी की सभी जिम्मेदारियां वापस लेकर किनारे किए गए राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर ने रविवार को मायावती के खिलाफ मोर्चा खोला। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में उन्होंने कहा कि 'मायावती दलित की नहीं, दौलत की बेटी हैं।

उन्होंने कांशीराम के बनाए मिशन को बेचने का काम शुरू कर दिया है। टिकट के लिए वह अपनी जेबें भर रही हैं। जुगुल किशोर ने कहा कि अवैध धन वसूली की शिकायत कुछ विधायकों से मिलने पर उन्होंने पखवाड़ा भर पहले मायावती से शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर बसपा प्रमुख ने उन्हें सभी पदों से मुक्त कर दिया है। जुगुल किशोर का कहना है कि वह पार्टी के लोगों को अपनी मुहिम में जोड़ेंगे और मायावती को निकालने की मांग करेंगे।'

पढ़े: ड्रामे के अलावा कुछ नहीं कर रही मोदी सरकार: मायावती

चुनावी खर्च में बसपा से आगे राकांपा