सोमनाथ भारती के बचाव में केजरीवाल ने बोला झूठ!
जरूरतमंद युवतियों को नौकरी के नाम पर दिल्ली लाकर सेक्स रैकेट में झोंक देने के संगठित गिरोहों से खुद युगांडा उच्चायोग भी परेशान रहा है। अपनी सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती पर युगांडा की युवतियों के साथ बदसुलूकी के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब छह माह पुरानी एक शिकायत को ि
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। जरूरतमंद युवतियों को नौकरी के नाम पर दिल्ली लाकर सेक्स रैकेट में झोंक देने के संगठित गिरोहों से खुद युगांडा उच्चायोग भी परेशान रहा है। अपनी सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती पर युगांडा की युवतियों के साथ बदसुलूकी के आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब छह माह पुरानी एक शिकायत को दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपने बचाव में लेकर आए हैं। उन्होंने यह पत्र सोमवार को मीडिया के सामने पेश किया। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी जानकारी में युगांडा दूतावास के किसी भी अधिकारी ने हाल-फिलहाल केजरीवाल से संपर्क नहीं किया है।
पिछले साल जून में लिखे इस पत्र में दिल्ली उच्चायोग में कार्यरत युगांडा के रक्षा सलाहकार ब्रिग्रेडियर जीजे त्यांग ने अपनी सरकार को ऐसे संगठित गिरोहों के बारे में सावधान किया है। उन्होंने बताया है कि युगांडा से युवतियों को भारत में नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाया जाता है लेकिन उन्हें जबरदस्ती सेक्स रैकेट में ढकेल दिया जाता है। यह पत्र ऐसी ही एक पीड़िता के उच्चायोग आकर शरण लेने के बाद लिखा गया। पीड़िता को वापस सरकारी खर्च पर उगांडा भिजवाया गया था। केजरीवाल ने दावा किया कि उच्चायोग में काम करने वाली एक महिला ने यह पत्र उन्हें सौंपा है। महिला ने युगांडा की महिलाओं को यहां इस रैकेट में ढकेले जाने के मामले को उठाने के लिए उनकी तारीफ भी की। मुख्यमंत्री ने मालवीय नगर के लोगों की ओर से की गई लिखित शिकायतों की प्रति भी मीडिया में पेश की। इनमें लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से सेक्स और ड्रग रैकेट चलने का आरोप लगाया है।