मोदी को रैली की अनुमति न देना सही फैसला: अफजल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने वाराणसी में मोदी को रैली की अनुमति न दिए जाने पर चुटकी ली है। अफजल ने कहा रोड शो में लोग आते हैं और चले जाते हैं परंतु रैली में लोगों का जमावड़ा लग जाता है। सुरक्षा के लिहाज से रैली की अनुमति न देना सही फैसला है। यदि भाजपा सुरक्षा की आड़ में प्रशासन को धोखा देना
By Edited By: Updated: Sat, 10 May 2014 12:16 PM (IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने वाराणसी में मोदी को रैली की अनुमति न दिए जाने पर चुटकी ली है। अफजल ने कहा रोड शो में लोग आते हैं और चले जाते हैं परंतु रैली में लोगों का जमावड़ा लग जाता है। सुरक्षा के लिहाज से रैली की अनुमति न देना सही फैसला है। यदि भाजपा सुरक्षा की आड़ में प्रशासन को धोखा देना चाहती है तो यह ठीक नहीं है।
अफजल ने कहा वाराणसी को सुरक्षित रखना प्रशासन का काम है और मुझे लगता है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। वैसे भी यहां जिस समुदाय के लोग रहते हैं ऐसे में यदि कोई घटना घटित हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? सब प्रशासन पर ही उंगली उठाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी शहर में अंतिम रैली करने की इजाजत मांगी थी जिसे जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया था। पढ़ें: हर हार के बाद कांग्रेस और मजबूत होकर उभरी है: दिग्विजय पढ़ें: काशी में राजनाथ संग दिग्गजों ने भरी हुंकार