मेघालय के ग्रामीणों ने BSF के खिलाफ फेक एनकाउंटर की FIR दर्ज कराई
बेलाबोर के ग्रामीणों ने शनिवार को इसमें शामिल बीएसएफ जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एफआइआर दर्ज कराई।
By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Sun, 07 May 2017 07:40 PM (IST)
तुरा (मेघालय), प्रेट्र। बांग्लादेश की सीमा से लगे मेघालय के एक गांव के लोगों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इन ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशियों की तस्करी रोकने को शुक्रवार को हुई फायरिंग दरअसल फर्जी मुठभेड़ थी।
विगत दिवस बीएसएफ ने बयान जारी कर कहा था कि वेस्ट गारो हिल्स जिले के काचू अडोग्री में तैनात उनके जवानों को मवेशी तस्करों के ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके बल पर हमला करने के बाद फायरिंग करनी पड़ी थी। इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए थे।यह भी पढ़ें: यातनाओं के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र समझौते पर सुप्रीम कोर्ट तल्ख
हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ. एमजीआर कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवानों के इस वक्तव्य का विरोध करते हुए बेलाबोर के ग्रामीणों ने शनिवार को इसमें शामिल बीएसएफ जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एफआइआर दर्ज कराई। ग्रामीणों की एफआइआर में अर्द्धसैनिक बल पर आरोप लगाया गया है कि बीएसएफ के अफसरों ने अपने आला अधिकारियों को खुश करने के लिए सामान्य ग्रामीणों को मवेशियों का तस्कर ठहरा दिया।यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर के मुंबई कंसर्ट पर पुलिस करेगी ड्रोन से निगरानी
जिले के एसपी ने कहा कि हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करेंगे। ताकि साफ हो सके कि उस दिन आखिर असलियत में हुआ क्या था।