जनता परिवार के महाविलय की कवायद तेज
जीत के रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबले को जनता परिवार के प्रस्तावित महाविलय की कवायद तेज हो गई है। जदयू नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राजद अध्यक्ष लालू यादव से
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 10 Jan 2015 09:02 PM (IST)
नई दिल्ली। जीत के रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबले को जनता परिवार के प्रस्तावित महाविलय की कवायद तेज हो गई है। जदयू नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और राजद अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की। बैठक में मौजूद रहे जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मोदी सरकार को 'अध्यादेश राज' करार दिया।
मुलायम और लालू से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दावा किया कि पुराने जनता परिवार के दलों के विलय की प्रक्रिया जारी है। शनिवार को हुई इस अनौपचारिक बैठक में प्रस्तावित दल के झंडे और उसके चुनाव चिन्ह को लेकर चर्चा हुई। नीतीश ने साथ ही उन खबरों का भी खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि जनता परिवार के विलय का प्रस्ताव पटरी से उतर चुका है।कोल यूनियन के हड़ताल को मिलेगा जनता परिवार का समर्थन जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'हाल में हमने अपनी पार्टियों के विलय का फैसला किया था और मुलायम सिंह जी को इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी मसले पर चर्चा के लिए हम आज यहां एकत्रित हुए।' यादव के मुताबिक, सपा प्रमुख मुलायम सिंह जल्द ही इस मसले पर जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा और इनेलो नेताओं से चर्चा करेंगे। जदयू अध्यक्ष ने मोदी सरकार को 'अध्यादेश राज' करार देते हुए जल्द ही केंद्र के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने की बात कही। हालांकि इसको लेकर कोई तारीख निर्धारित नहीं हो सकी है।