सुसाइड नोट से उलझी मिलिता की मौत की गुत्थी
राज्य सभा चैनल की प्रोडयूसर मिलिता दत्त मंडल की मौत के 17 दिन बाद उनका सुसाइड नोट सामने आया है। इससे उनकी मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय और भी ज्यादा उलझ गई है। वहीं, क्राइम ब्रांच का कहना है कि मिलिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में लगी गंभीर चोट और मल्टीपल फ्रेक्चर को बताया गया
गाजियाबाद (जागरण संवाददाता)। राज्य सभा चैनल की प्रोडयूसर मिलिता दत्त मंडल की मौत के 17 दिन बाद उनका सुसाइड नोट सामने आया है। इससे उनकी मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय और भी ज्यादा उलझ गई है। वहीं, क्राइम ब्रांच का कहना है कि मिलिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में लगी गंभीर चोट और मल्टीपल फ्रैक्चर को बताया गया है। पुलिस ने मिलिता की कार से बरामद किए सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में मिलिता ने जिंदगी से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ मिलिता की जेब से मिली उनकी आइ 10 कार की चाबी भी क्राइम ब्रांच को सौंपी। क्राइम ब्रांच प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिलिता घटना वाले दिन अपनी कार अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी कर ताला लगाकर चली गई थी। कार की चाबी उनकी जींस की जेब में रखी थी। मिलिता के पति उन्हें अपनी होंडा सिटी कार में डालकर दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल ले गए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने मिलिता के शव तथा उनके पास से मिला सामान अपने कब्जे में ले लिया था। कार की चाबी मिलने पर मिलिता के पति व माता पिता आदि परिजनों की निगरानी में कार को खोलकर तलाशी ली गई तो उसमें डेश बोर्ड से सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला में भेजा है।