Move to Jagran APP

एमके स्टालिन होंगे तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता

एमके स्टालिन तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। स्टालिन कोलाथुर से विधायक चुने गए हैं।

By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 24 May 2016 01:05 PM (IST)
Hero Image

चेन्नई, (एएनआई)। डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। डीएमके ने स्टालिन के नाम पर मुहर लगा दी है।

इससे पहले सोमवार को जयललिता के शपथ पद समारोह के दौरान विवाद देखने को मिला। डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर जयललिता के शपथ-ग्रहण समारोह में अपने बेटे एम के स्टालिन के बैठने के इंतजाम को लेकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि स्टालिन को भीड़ के बीच बिठाया गया जबकि चुनाव हार चुके उम्मीदवार और एआईएडीएमके के सहयोगी आर सरथ कुमार को आगे की कतार में बिठाया गया ।

बता दें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जयललिता का एआईएडीएमके को 134 सीटें मिली हैं। वहीं 91 साल के एम करूणानिधि के नेतृत्व में डीएमके ने मजबूत चुनौती पेश करते हुए 89 सीटें जीतीं। डीएमके के सहयोगी कांग्रेस को आठ जबकि आईयूएमएल को एक सीट मिली। सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पीएमके और अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व वाले तीसरे मोर्चे को एक भी सीट नहीं मिली।

ताजपोशी के तुरंत बाद जयललिता ने किसानों को दी राहत, कींं कई घोषणाएं