हंदवाडा हिंसा: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक
दरअसल ये हिंसा मंगलवार से शुरू हुई थी जब कुछ लोगों ने सेना के एक जवान पर स्थानीय युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सेना के बंकर को जलाने की कोशिश की थी।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 11:42 AM (IST)
श्रीनगर। हंदवाडा में फायरिंग के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाको में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है ताकि किसी तरह की अफवाह ना फैला सकें।
प्रशासन ने कुपवाड़ा, बारामुला, बंदीपुरा और गांदिरबल जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। श्रीनगर और दक्षिणी कश्मीर के लोग भी आज सुबह से इंटरनेट बंद होने की शिकायत कर रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अबतक चार स्थानीय लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस से आंसू गैस के गोले दागे जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। प्रशासन ने एहतियातन श्रीनगर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।
दरअसल ये हिंसा मंगलवार से शुरू हुई थी जब कुछ लोगों ने सेना के एक जवान पर स्थानीय युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सेना के बंकर को जलाने की कोशिश की थी। यही नहीं स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी भी की थी जिसके बाद सेना ने गोली चला दी थी जिसमें दो युवकों की मौत गई थी।पढ़ें- अलगाववादियों के आह्वान पर कश्मीर में बंद का तीसरा दिन