Move to Jagran APP

ट्विटर पर अब मोदी हैं दुनिया में नंबर तीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, जिन्हें ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। पिछले हफ्ते तक मोदी चौथे नंबर पर थे जबकि तीसरे नंबर पर थे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एसबी युद्धोयोनो, लेकिन आज 50 लाख 90 हजार फॉलोवर्स के साथ वह तीसरी पायदान पर विराजमान ह

By Edited By: Updated: Thu, 03 Jul 2014 09:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ऐसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, जिन्हें ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है।

पिछले हफ्ते तक मोदी चौथे नंबर पर थे जबकि तीसरे नंबर पर थे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एसबी युद्धोयोनो, लेकिन आज 50 लाख 90 हजार फॉलोवर्स के साथ वह तीसरी पायदान पर विराजमान हो गए हैं।

ओबामा के 4.39 करोड़ फॉलोवर्स हैं जबकि पोप के ट्विटर पर 1.4 करोड़ चहेते। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को फॉलो करने वालों की तादाद 50 लाख 80 हजार है।

ट्विटर ने एक बयान में कहा, 'उनके प्रशंसकों की बढ़ती तादाद जाहिर करती है कि सोशल मीडिया के इस मंच के जरिए बड़े पैमाने पर वह किस कदर लोगों से सक्रिय तौर पर जुड़े हैं और इस शक्तिशाली चैनल का इस्तेमाल देशभर में फैले भारतीयों के साथ संपर्क बनाने में कर रहे हैं।'

इन दिनों भारत की यात्रा पर आई फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है, 'ओबामा के बाद मोदी फेसबुक पर 1.89 करोड़ लोगों की पसंद के साथ दूसरे सबसे चहेते शख्स हैं।'

ट्विटर का कहना है कि लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव संबंधी करीब छह करोड़ ट्वीट किए गए। सबसे ज्यादा ट्वीट मोदी से ताल्लुक रखते थे। उनकी संख्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस संबंधी ट्वीट को मिलाने से भी कहीं ज्यादा थीं। यहां तक की चुनाव परिणामों के दिन 20 लाख ट्वीट में आधे से ज्यादा मोदी और भाजपा के लिए किए गए थे।

चुनाव जीतने के बाद से मोदी के ट्विटर अकाउंट [@narendramodi] के दस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ चुके हैं जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट [@PMOIndia] के फॉलोवर्स की तादाद उनके शपथग्रहण के बाद से 40 फीसदी बढ़ चुकी है। चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा किया गया ट्वीट 'इंडिया हैज वोन' भारत में सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट संदेश था।

पढ़े: मोदी ने फेसबुक को शासन व संवाद का बेहतर साधन बताया

मोदी की मुरीद हैं फेसबुक की सीओओ