क्रिकेट कूटनीति के जरिए पाक से वार्ता
भारत और पाकिस्तान वार्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह महीने बाद फिर बहाल करने की पहल की। क्रिकेट कूटनीति के सहारे मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की। साथ ही विदेश सचिव स्तरीय वार्ता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त्र किया। उन्होंने 11वें आइसीसी क्रिकेट
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 13 Feb 2015 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान वार्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह महीने बाद फिर बहाल करने की पहल की। क्रिकेट कूटनीति के सहारे मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की। साथ ही विदेश सचिव स्तरीय वार्ता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त्र किया। उन्होंने 11वें आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाले चार दक्षेस देशों के नेताओं से बात करने के दौरान क्रिकेट के जरिए राजनयिक संबंधों को और प्रगाढ़ किया।
मोदी ने महीनों से बंद भारत-पाक वार्ता को शुरू करने को हरी झंडी दिखाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से शुक्रवार को कहा कि संबंधों को मजबूत करने के लिए वह 'सार्क यात्रा' पर नए विदेश सचिव एस.जयशंकर को भेजेंगे। इसके बाद विदेश सचिव पाकिस्तान यात्रा पर जा सकते हैं। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और शरीफ के बीच हुई बातचीत के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को फोन किया। उल्लेखनीय है कि सीमा पर गोलीबारी और हुर्रियत नेताओं से बातचीत से उठे विवाद के बाद पिछले साल अगस्त में भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय बातचीत ऐन वक्त पर स्थगित कर दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सय्यद अकबरुद्दीन ने बताया कि विदेश सचिव की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार होगी। इस साल नवंबर में काठमांडू में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में मोदी की योजना के तहत द्विपक्षीय वार्ता का दायरा भी दक्षेस के पैमाने पर पूरा किया जाएगा। इसमें दक्षेस के उपग्रह, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय और सरलीकृत मेडिकल वीजा सुविधा शामिल है।
जब मोदी ने ली चुटकी आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बातचीत के दौरान नवाज शरीफ से मजाक करते हुए उस मैच की याद दिलाई, जिसमें शरीफ पाक के प्रमुख विपक्षी नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की टीम से खेले थे। गौरतलब है कि वर्ष 1987 के रिलायंस क्रिकेट वल्र्ड कप में जब इमरान खान के अगुवाई वाली टीम पंजाब प्रांत में वार्मअप मैच खेल रही थी तब पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवाज शरीफ भी कुछ देर के लिए इमरान की टीम की ओर से खेले थे। जवाब में शरीफ हंस पड़े और कहा, 'काश वो दिन दोबारा आता।'
दक्षेस नेताओं को दी शुभकामनाएं विश्व कप में भाग लेने वाले दक्षेस देशों के सभी नेताओं को नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए अपनी शुभ कामनाएं दीं। वल्र्ड कप को अपनी दक्षिण एशियाई डिप्लोमेसी के लिए इस्तेमाल कर मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना से भी बात की। उन्होंने कहा कि विश्व कप खेल प्रेमियों के लिए सुअवसर होगा। उन्हें उम्मीद है कि दक्षेस क्षेत्र के खिलाड़ी पूरे मनोयोग से खेलेंगे और विश्व कप ट्राफी दक्षेस क्षेत्र में ही आएगा। आइसीसी विश्व कप शनिवार से शुरू हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच रविवार को रोमांचक होगा।सार्क सम्मेलन में, नमो-नवाज में दुआ-सलाम भी नहींसार्क सम्मेलन में बोले मोदी- 26/11 का दर्द खत्म होने वाला नहीं