Move to Jagran APP

सहारनपुर से यूपी के सिंहासन की लड़ाई का शंखनाद करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार की दो साल की उपलब्धि पर एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Sat, 21 May 2016 09:13 AM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । केंद्र सरकार के दो साल के कामकाज को लेकर जहां पक्ष विपक्ष में चर्चा तेज हो गई है वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि देश बदल रहा है और आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ढाई मिनट का एक गाना जारी किया है जिसका मुखड़ा है- मेरा देश बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है। अलग अलग राज्यों मे जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मैदान मे उतरकर केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाएंगे वहीं खुद प्रधानमंत्री तीन से चार रैली कर सकते हैं। पहली रैली 26 मई को सहारनपुर में है दूसरी संभवत: 1 जून को उड़ीसा में। संभव है कि उसके बाद दक्षिण में भी उनकी एक रैली होगी।

जानिए, मोदी सरकार की 10 बड़ी योजनाएं, जिनसे बदल रही देश की सूरत

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को संकेत दे दिया कि उपलब्धियों के प्रचार की दिशा क्या होगी। ढाई मिनट के गाने में गरीबी खत्म करने से लेकर कारोबार शुरू करने, जनधन खाता खोलने से लेकर किसान फसल बीमा जैसे कई कार्यक्रमों का वर्णन किया गया है। गौरतलब है कि पार्टी के स्तर से एक महीने तक विकास पर्व कार्यक्रम चलेगा। विकास की दिशा में मोदी सरकार के बढ़े कदम को गिनाने के लिए यह गाना पूरे देश में गूंजेगा। इसकी तैयारी के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शनिवार को अपने सभी प्रभारियों की भी बैठक बुलाई है। केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम पहले ही तय किए जा चुके हैं।

शुक्रवार को ही सभी राज्यों के मीडिया प्रभारियों और प्रवक्ताओं की भी बैठक बुलाई गई है जिसका उदघाटन शाह करेंगे और समापन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह। इस बैठक में प्रवक्ताओं को बताया जाएगा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किस तरह जनता के सामने रखा जाना है। मोदी सरकार की सफलता के आंकड़े रखें तो साथ ही यह भी बताएं कि पिछले साठ-पैंसठ वर्ष में कांग्रेस ने क्या किया था।

लॉन्च थीम सॉन्ग

देखो आसमान में खिलकर सूरज निकल रहा है...
देश का परचम अब ऊंचा उड़ रहा है...
बरसों का अंधेरा रोशन हो रहा है...
गरीब की रसोई से धुआं हट रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है...
बेटियों को बढ़ाकर परिवार बन रहा है...
गरीब को मिला सहारा, कारोबार उभर रहा है...
किसान की फसल को बीमा का बल मिल रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है...
युवाओं के हाथों से भारत संवर रहा है...
गांव की सड़क से अब शहर से जुड़ रहा है...
बैंक अब सभी का खाता खोल रहा है...
मील का सफर अब मन को भा रहा है...
हुनर के हौसले से रोजगार बढ़ रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.

उतार-चढ़ाव वाला रहा मोदी सरकार का दूसरा साल, लोकप्रियता कायम