नैरोबी हमले में पीड़ित भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें पीएम: मोदी
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नैरोबी हमले में पीड़ित भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले में अब तक 6
By Edited By: Updated: Mon, 23 Sep 2013 08:55 PM (IST)
अहमदाबाद। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नैरोबी हमले में पीड़ित भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है। केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 घायल हुए हैं।
पढ़ें: नैरोबी हमले में 68 की मौत, मरने वालों में भारतीय भी शामिल पीएम को लिखे पत्र में मोदी ने जोर देकर कहा है कि केंद्र सरकार आतंकी हमले में पीड़ित भारतीयों के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अपने सभी स्रोतों का इस्तेमाल करें। उन्होंने लिखा, 'केन्या में बड़ी संख्या में बसे भारतीयों में ज्यादातर गुजराती हैं।' रिपोर्ट के मुताबिक नैरोबी हमले में मारे गए लोगों में कम से कम पांच गुजराती हैं, जबकि कई घायल हैं। रविवार को भी मोदी ने केन्या में भारतीय उच्चायुक्त से बात कर पीड़ित भारतीयों की हरसंभव मदद का अनुरोध किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर