Move to Jagran APP

हैरान रह गए जब 'मोदी' से मिले मोदी, कहा-अद्भुत कला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब चकित रह गए जब उनके सामने एक और नरेंद्र मोदी उपस्थित हो गए।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 06:00 AM (IST)
Hero Image

जेएनएन, नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब चकित रह गए जब उनके सामने एक और नरेंद्र मोदी उपस्थित हो गए। 7-रेसकोर्स स्थित प्रधानमंत्री निवास में दोनों ने एक जैसा परिधान पहन रखा था। बस एक ही अंतर था-एक देश के प्रधानमंत्री थे तो दूसरा मोम से बना पुतला।

छात्रों की ख्वाहिश, पीएम मोदी एनआइटी कैंपस में फहराएं तिरंगा

दरअसल, सोमवार को मोदी ने अपना मोम का पुतला देखा था। हूबहू अपने जैसी दिखती इस प्रतिमा की प्रधानमंत्री ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कलाकारों ने वह कर दिखाया जो परमपिता ब्रह्माा करते हैं। इसी पुतले को अब लंदन ले जाया जाएगा। वहां 28 अप्रैल को मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में इसका अनावरण होगा। कलाकारों ने मोदी की चार प्रतिमाएं तैयार की हैं। इनमें से तीन प्रतिमाओं को सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के संग्रहालयों में लगाया गया है। एक प्रतिमा को दिल्ली में प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए लाया गया था। प्रतिमा में मोदी कुर्ता-पायजामा और क्रीम रंग की जैकेट पहने हाथ जोड़कर नमस्ते की मुद्रा में खड़े हैं।

मैडम तुसाद संग्रहालय की स्थापना 1836 में लंदन में हुई थी। आज की तारीख में दुनियाभर के 20 शहरों में इसकी शाखाएं हैं। 2017 में नई दिल्ली में भी मैडम तुसाद की नई शाखा खुलने जा रही है। पिछले साल पीएम मोदी की लंदन यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी।

चार महीने में बनीं प्रतिमाएं

मैडम तुसाद के कलाकारों को मोदी की प्रतिमाओं को बनाने में चार महीने का समय लगा। इन्हें बनाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आई। संग्रहालय के जनरल मैनेजर एडवर्ड फ्यूलर ने कहा, 'हम मैडम तुसाद लंदन के वैश्विक मंच पर मोदी का स्वागत करते हैं। यह बात अच्छी रही कि मोदी को पुतला सार्वजनिक तौर पर रखे जाने से पहले भारत में ही देखने का मौका मिला।' फ्यूलर ने उम्मीद जताई कि अब कई लोग दुनिया के प्रभावशाली व्यक्ति में से एक मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक यादगार सेल्फी ले सकेंगे।

पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

मोम में ढलीं अन्य भारतीय हस्तियां

मैडम तुसाद में अब तक जिन भारतीय हस्तियों के मोम के पुतले लगे हैं, उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कट्रीना कैफ और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।