कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के बयान के बाद राहुल की सहारनपुर रैली रद
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सियासत के दिग्गज अपनी अपनी रैली कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसमें भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस के सहारनपुर प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा भाजपा पीएम उम्मीदवार नरेंद्र के लिए कहे गए अपशब्दों के बाद राहुल गांधी ने यहां होने वाली रैली रद कर दी है।
मेरठ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सियासत के दिग्गज अपनी अपनी रैली कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसमें भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हैं। हालांकि कांग्रेस के सहारनपुर प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा भाजपा पीएम उम्मीदवार नरेंद्र के लिए कहे गए अपशब्दों के बाद राहुल गांधी ने यहां होने वाली रैली रद कर दी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सतपाल सिंह के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गाजियाबाद और मुरादाबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।