Move to Jagran APP

गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी, राहुल और केजरीवाल

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गूगल में सर्च किए गए भारतीय नेताओं में शीर्ष पर हैं। पिछले तीन महीनों में इंटरनेट उपभोक्ताओं ने मोदी, राहुल और केजरीवाल को सबसे ज्यादा सर्च किया और उनसे जुड़ी जानकारी हासिल की।

By Edited By: Updated: Fri, 28 Feb 2014 10:18 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गूगल में सर्च किए गए भारतीय नेताओं में शीर्ष पर हैं। पिछले तीन महीनों में इंटरनेट उपभोक्ताओं ने मोदी, राहुल और केजरीवाल को सबसे ज्यादा सर्च किया और उनसे जुड़ी जानकारी हासिल की।

सर्च इंजन गूगल की ओर से गुरुवार जारी बयान के मुताबिक में मोदी, राहुल गांधी के मुकाबले तीन गुना ज्यादा सर्च किए गए। राहुल की उम्र को लेकर लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। गूगल का कहना है कि फरवरी की शुरुआत से अब तक मोदी सबसे ज्यादा सर्च किए गए जिसके लिए उन्हें सौ में 65 अंक दिए गए। मोदी के बाद केजरीवाल 52 अंकों के साथ दूसरे जबकि 41 अंकों के साथ राहुल तीसरे स्थान पर हैं। जनवरी में केजरीवाल 72 लेकर शीर्ष पर थे। राहुल 64 अंक के साथ दूसरे और 56 अंकों के साथ मोदी तीसरे स्थान पर थे। युवा नेता के रूप में राहुल को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। राहुल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, प्रिया दत्त, मिलिंद देवड़ा और दुष्यंत सिंह सबसे अधिक सर्च किए गए। इसके अलावा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शरद पवार, लालकृष्ण आडवाणी, मुलायम सिंह यादव और लालू यादव जैसे नेताओं के बारे में जानने में भी इंटरनेट उपभोक्ताओं ने रुचि दिखाई।

मोदी पर सलमान की अभद्र टिप्पणी से राहुल नाराज