कांग्रेस वंशवाद छोड़े तो हम शहजादे कहना छोड़ देंगे: मोदी
बिहार की राजधानी पटना में नरेंद्र मोदी की रैली से पहले भले ही आठ बम धमाके हुए हों, लेकिन गांधी मैदान की भीड़ में कोई कमी नहीं दिखाई दी। वहीं नरेंद्र मोदी जब पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ मंच पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर किसी तरह की दहशत नहीं दिखाई दी। मोदी ने इस रैली को महाअनुष्ठान बताया। मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वह वंशवाद छोड़ देती है तो वह राहुल गांधी को शहजादे कहना छोड़ देंगे।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में नरेंद्र मोदी की रैली से पहले भले ही आठ बम धमाके हुए हों, लेकिन गांधी मैदान की भीड़ में कोई कमी नहीं दिखाई दी। वहीं नरेंद्र मोदी जब पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ मंच पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर किसी तरह की दहशत नहीं दिखाई दी। मोदी ने इस रैली कोमहाअनुष्ठान बताया। मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वह वंशवाद छोड़ देती है तो वह राहुल गांधी को शहजादे कहना छोड़ देंगे।
आज की पटना रैली में उन्होंने अपनी कुछ बातें भोजपुरी में भी कहीं हैं। अपने भाषण में मोदी ने नीतिश कुमार का नाम लिए बिना उन्हें विश्वासघाती करार दिया और उनके साथ देश में कांग्रेस मुक्त शासन का आहवान किया। उन्होंने चंपारन और दांडी भारत की आजादी के दो पड़ाव बताया।