राहुल को मोदी का जवाब, 'हार को पचा नहीं पा रही है कांग्रेस'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजग सरकार को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव मेें मिली करारी हार को अभी भी पचा नहीं पा रही है।
नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजग सरकार को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव मेें मिली करारी हार को अभी भी पचा नहीं पा रही है। राहुल गांधी ने राजग सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सूट बूट वाली सरकार सबसे बड़ी चोर है।
गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को संसद से सड़क तक घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के इस विरोध की कमान राहुल गांधी ने जबरदस्त तरीके से संभाली है। संसद में इस बिल को लेकर राहुल ने कड़े तेवर दिखाए थे। उन्होंने इस बिल को विरोध में कई राज्यों में सरकार के खिलाफ पदयात्रा भी की है।
उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया यह बिल किसान विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस बिल का लाना चाहती है। यही नहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह सरकार सूट बूट वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सूट बूट वाले चोर दिन में आते हैं और वह सबसे बड़े चोर होते हैं। हालांकि इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है।
केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपा पूरे देश में अलग अलग राज्यों में सरकार की उपलब्धियों को बता रही है।
पढ़ें : राहुल का मोदी पर हमला, कहा- 'सूट वाले सबसे बड़े चोर'
स्मृति के रहते अमेठी में आइआइटी क्यों नहीं: प्रियंका