Move to Jagran APP

मोदी ने की पीएम से शिंदे पर कार्रवाई की मांग

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वार अल्पसंख्यक युवाओं पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की।

By Edited By: Updated: Wed, 15 Jan 2014 04:29 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वार अल्पसंख्यक युवाओं पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की।

पढ़ें : शिंदे पर लगा सनसनीखेज आरोप

मोदी ने चिट्ठी में लिखा है कि धर्म के आधार पर दोषी और निर्दोष का निर्धारण कैसे किया जा सकता है। अपराध केवल अपराध होता है, उसकी न तो जाति होती है और न ही धर्म। उन्होंने शिंदे पर कार्रवाई करने की मांग की।

पढ़ें : शिंदे का कांग्रेस को झटका, कहा-पवार पीएम बने तो खुशी होगी

गौरतलब है कि शिंदे ने सभी राज्य सरकारों से कहा था कि आतंकवाद के आरोपों में बिना मुकदमे के जेल में पड़े अल्पसंख्यक युवाओं की भूमिका का पता लगाने के लिए समीक्षा या स्क्रीनिंग समितियां बनाई जाएं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर