Move to Jagran APP

गांधी पर कांग्रेस के एकाधिकार को चुनौती देंगे मोदी

चुनावी मौसम में अब त्यौहार भी राजनीतिक हैं और बड़े नेताओं और शहीदों की जयंतियां भी सियासी रंगत से अछूती नहीं हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपाई खेमा अब अगले माह गांधी जयंती को भी खास तरीके से मनाने की तैयारी में है। संकेत है कि मोदी की रणनीति का निशाना

By Edited By: Updated: Mon, 23 Sep 2013 10:53 PM (IST)

नई दिल्ली [जाब्यू]। चुनावी मौसम में अब त्यौहार भी राजनीतिक हैं और बड़े नेताओं और शहीदों की जयंतियां भी सियासी रंगत से अछूती नहीं हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपाई खेमा अब अगले माह गांधी जयंती को भी खास तरीके से मनाने की तैयारी में है। संकेत है कि मोदी की रणनीति का निशाना महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस के अनकहे एकाधिकार पर है, जिसे पार्टी चुनावों में भुनाने की कोशिश करती है।

पढ़ें : नैरोबी हमले में पीड़ित भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें पीएम: मोदी

सूत्रों के मुताबिक, मोदी आगामी दो अक्टूबर को दिल्ली में गांधी जयंती के मौके पर अपना राजनीतिक शो आयोजित कर सकते हैं, जिसमें कांग्रेस पर वार के साथ ही महात्मा गांधी के बहाने सियासी साथियों को जुटाने की भी कोशिश होगी। इसका खाका तैयार करने की कोशिश चल रही है और गांधी के नाम पर राजग के कुछ पुराने साथियों को भी मंच पर फिर लाने का प्रयास संभव है।

मोदी गुजरात के पोरबंदर में जन्में महात्मा गांधी के सूबे में ग्राम स्वराज के गांधीवादी विचार को साकार करने के लिए हुए कामों का बखान करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के बहाने भाजपा का खेमा कांग्रेस के खिलाफ मोर्चाबंदी में सियासी साथियों का मन टटोलने की कोशिश में भी लगा है। इस संबंध में कुछ संभावित साथियों से भाजपा की ओर से संपर्क भी किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर