गांधी पर कांग्रेस के एकाधिकार को चुनौती देंगे मोदी
चुनावी मौसम में अब त्यौहार भी राजनीतिक हैं और बड़े नेताओं और शहीदों की जयंतियां भी सियासी रंगत से अछूती नहीं हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपाई खेमा अब अगले माह गांधी जयंती को भी खास तरीके से मनाने की तैयारी में है। संकेत है कि मोदी की रणनीति का निशाना
नई दिल्ली [जाब्यू]। चुनावी मौसम में अब त्यौहार भी राजनीतिक हैं और बड़े नेताओं और शहीदों की जयंतियां भी सियासी रंगत से अछूती नहीं हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपाई खेमा अब अगले माह गांधी जयंती को भी खास तरीके से मनाने की तैयारी में है। संकेत है कि मोदी की रणनीति का निशाना महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस के अनकहे एकाधिकार पर है, जिसे पार्टी चुनावों में भुनाने की कोशिश करती है।
पढ़ें : नैरोबी हमले में पीड़ित भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें पीएम: मोदी