ब्रसेल्स: आतंकी घटनास्थल के करीब भारतीयों से मिलेंगे मोदी
बेल्जियम में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकियों के बेहद घातक हमले से क्षतिग्रस्त एयरपोर्ट से महज 11 मिनट की दूरी पर स्थिति बेल्जियम एक्सपो में एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवंशियों को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली। बेल्जियम में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकियों के बेहद घातक हमले से क्षतिग्रस्त एयरपोर्ट से महज 11 मिनट की दूरी पर स्थिति बेल्जियम एक्सपो में एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवंशियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 30 मार्च, 2016 को ब्रसेल्समें भारत-यूरोपीय संघ की 13वीं बैठक में हिस्सा लेंगे और उसी दिन शाम को वह इस छोटे से देश में अपनी धाक जमा चुके भारत वासियों के साथ बैठक करेंगे।
मंगलवार को ब्रसेल्सके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मेट्रो में कई धमाकों के बाद भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा को लेकर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श किया लेकिन कुछ ही देर में यह फैसला किया गया कि मोदी वहां हर हाल में जाएंगे।
बेल्जियम पुलिस ने जारी की ब्रुसेल्स आतंकी हमले के संदिग्ध की तस्वीर
भारत सरकार की तरफ से ब्रसेल्सआतंकी हमले की जोरदार भर्त्सना की गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस हमले की निंदा की और कहा कि वह ब्रसेल्समें भारतीय राजदूत मंजीव पूरी के साथ संपर्क में हैं। अभी तक किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ब्रसेल्सएक बेहद निंदनीय हमला है। भारत इस समय बेल्जियम के साथ खड़ा है। हमले से साफ हो गया है कि आतंकी वारदातों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्र कार्रवाई करने की जरूरत है।
सनद रहे कि पीएम मोदी का 29 मार्च, 2016 को बेल्जियम जाना पहले से ही तय था। मोदी वहां दो दिनों की यात्रा पर जाएंगे। यह किसी भी भारतीय पीएम की बेल्जियम की पहली यात्रा है। मोदी की भारत-यूरोपीय संघ की बैठक को संबोधित करना और बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल के साथ बैठक दोनो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है।
पढ़ें: ब्रुसेल्स में हुए आतंकी हमले के पीछे बगदादी के ये हैं मंसूबे और वजह
आतंकी हमले के बाद ब्रुसेल्स से हब हटाने की सोच रहा जेट एयरवेज
राजग सरकार के सत्ता में आने का 22 महीने बीत जाने के बाद यूरोपीय संघ के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को नए सिरे मजबूत बनाने की कोशिश शुरू हो रही है। इसके साथ ही बेल्जियम यूरोपीय संघ में भारत का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार साझेदार देश है। हाल के वर्षों में गुजरात के व्यापारियों ने ब्रसेल्समें हीरा तलाशने के कारोबार में काफी रुचि दिखानी शुरू की है। मोदी की इस यात्रा के दौरान रत्न व आभूषण कारोबार के क्षेत्र में नए सहयोग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही फलाई दुबई विमान में ली गई यह आखिरी सेल्फी
महिलाओं के लिए खोले जाएं देश के सभी मंदिर: फारुख अब्दुल्लाह
पढ़ें: ब्रुसेल्स में घटनास्थल के करीब भारतीयों से मिलेंगे पीएम मोदी