इनसे डरने को मजबूर है दुनिया क्योंकि ये हैं मौजूदा दौर के 'मोगेंबो'
दुनिया ने अब तक कई बड़े क्रूर तानाशाहों का नाम सुना होगा। लेकिन मौजूदा दौर में सिर्फ एक शख्श ऐसा है जिससे दुनिया के किसी भी देश को खतरा हो सकता है, यहींं है मौजूदा मोंगेंबो।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया में कई ऐसे राजनेता हुए हैं जिनकी दहशत न चाहते हुए भी दुनिया पर कायम रही। फिर चाहे वह बीते दौरे के एडोल्फ हिटलर, हों पोलपोट होंं या फिर सिकंदर हो या कोई और। इन सभी ने दुनिया पर फतह करने या फिर उसे अपने आगे झुकाने की इच्छा जरूर ही रखी थी। मौजूदा दाैर में यदि आप ऐसे किसी नेता या शासक का नाम जानना चाहेंगे तो आपकी जुबान पर एक ही नाम आएगा। यह नाम है उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का। सही मायने में मौजूदा समय के यही सबसे बड़े मोगेंबो हैं जो दुनिया को अपने आगे झुकाने की गलती करना चाहते हैं। किम आज के सबसे बड़े तानाशाह हैं। उनकी तानाशाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह अपने कई करीबियों को मामूली गलती के बदले में भयंकर मौत दे चुके हैं।
अमेरिका समेत दक्षिण कोरिया से दो-दो हाथ करने की मंशा रखने वाले उत्तर कोरिया के इस तानाशाह ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का भी परीक्षण किया था, जिसे कथित तौर पर सफल बताया गया था। इसके अलावा उसने कई परमाणु मिसाइल परीक्षण भी किए हैं, जिन्हें वह लगातार सफल बता रहा है। किम का साफ कहना है कि वह अमेरिका पर परमाणु हमला करने के लिए हमेशा तैयार है। यदि अमेरिका ने कुछ गड़बड़ की तो उसका परिणाम भी उसको भुगतना होगा।
किम की तानाशाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वर्ष 2011 में सत्ता संभालने के बाद से किम जोंग उन अपने राजनीतिक विरोधियों और सत्ता को चुनौती देने वाले करीब 200 से ज्यादा नेताओं और अफसरों को मौत के घाट उतार चुके है। इसके अलावा अलग-अलग जेलों में लगभग 2 लाख लोगों को भी कथित तौर पर बंधक बना कर रखा गया है। साल 2013 में आई मानवाधाकिर आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन के अब तक के कार्यकाल के दौरान एक लाख 20 हजार नेताओं को अलग-अलग जेलों में बंद करके रखा गया है।
उनका डर यहीं पर खत्म नहीं होता है। उनके देश में रहने वाले लोगों पर उनकी ही हुकूमत चलती है। यहां लोगों को अपनी कार खरीदने तक की आजादी नहीं है। पोर्न देखने वालों को तो सरेआम मौत दी जाती है। इतना ही नहीं यहां के किसी व्यक्ति ने गलती से भी दक्षिण कोरिया फोन पर बात करने की कोशिश भी की तो उसको मौत की सजा दी जाती है।