मोहन भागवत व संत गुरिंदर के बीच गुप्त वार्ता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] के प्रमुख मोहन भागवत व डेरा ब्यास के संत गुरिंदर सिंह की शुक्रवार को बंद कमरे में लगभग 25 मिनट तक बातचीत हुई। 'दैनिक जागरण' ने वीरवार के अंक में खुलासा किया था कि आरएसएस प्रमुख व डेरा ब्यास के बीच बैठक होने जा रही है। शुक्रवार सुबह लगभग 11:50 बजे डेरा ब्यास के संत गुि
By Edited By: Updated: Sat, 31 May 2014 02:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मानसा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] के प्रमुख मोहन भागवत व डेरा ब्यास के संत गुरिंदर सिंह की शुक्रवार को बंद कमरे में लगभग 25 मिनट तक बातचीत हुई।
'दैनिक जागरण' ने बृहस्पतिवार के अंक में खुलासा किया था कि आरएसएस प्रमुख व डेरा ब्यास के बीच बैठक होने जा रही है। शुक्रवार सुबह लगभग 11:50 बजे डेरा ब्यास के संत गुरिंदर सिंह हेलीकॉप्टर से डेरे के यहां स्थित सत्संग घर पहुंचे। वह लगभग बीस मिनट रुके। उसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने कार से वहां से कुछ दूरी पर स्थित श्री नारायण सर्वहितकारी शिक्षा मंदिर पहुंचे। यहां भागवत संघ के पांच प्रदेशों के संघ शिक्षा वर्ग [पार्ट टू] के शिविर में पहुंचे हैं। संत गुरिंदर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। उनके पहुंचने के बाद स्कूल का मुख्यद्वार बंद कर दिया। यहां आरएसएस प्रमुख व संत गुरिंदर सिंह के बीच लगभग 25 मिनट तक बात चली। इसके बाद संत हेलीकाप्टर से लौट गए। दोनों नामचीन हस्तियों के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में पता नहीं चल पाया। लेकिन इस बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।