Move to Jagran APP

छेड़छाड़ को लेकर मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव, 10 लोग घायल

मुजफ्फरनगर जिला स्थित मीरापुर इलाके में छेड़छाड़ का मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना में 10 लोग घायल हैं।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 07 May 2016 07:26 AM (IST)
Hero Image

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला स्थित मीरापुर में छेड़छाड़ के विरोध पर दूसरे संप्रदाय के युवकों ने न केवल घर में घुसकर पीटा, बल्कि पथराव भी किया। जिससे दस लोग घायल हो गए। घटना को लेकर कस्बे में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। घटना की तहरीर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया।

मोहल्ला नमक मंडी मीरापुर में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव भटनागर रहते हैं। शुक्रवार शाम मोहल्ले के ही बाइक सवार दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी उनकी बहन से छेड़छाड़ की। विरोध पर उस समय तो वे चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद ही समर्थकों के साथ लाठी-डंडे, तमंचों से लैस होकर उनके घर में घुस गए और परिजनों से मारपीट की। आरोपी पक्ष ने पथराव भी कर दिया। जिससे हिमांशु, हर्षित, सुनील, संदीप, अशोक, राजन, कल्लू समेत दस लोग घायल हो गए। इससे कस्बे में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। काफी लोग घटनास्थल पर जुट गए।

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर किया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद कस्बे में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

पढ़ें- मुजफ्फरनगर जिला जेल के खूनी संघर्ष में 12 बंदी घायल