अब नेस्ले के बेबी मिल्क पावडर में मिले जिंदा कीड़े
मैगी नूडल्स के सैंपल में हानिकारक रसायन पाए जाने के बाद अब तमिलनाडु में इस कंपनी के बेबी मिल्क पावडर में जिंदा कीड़े पाए जाने की सूचना है।
By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 03 Jun 2015 01:13 PM (IST)
नई दिल्ली। नेस्ले की परेशानी बढ़ती जा रही है। मैगी नूडल्स के सैंपल में हानिकारक रसायन पाए जाने के बाद अब तमिलनाडु में इस कंपनी के बेबी मिल्क पावडर में जिंदा कीड़े पाए जाने की सूचना है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, कोयंबटूर के टैक्सी ड्राइवर के. प्रेम अनंत ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए नेस्ले NAN PRO 3 मिल्क पावडर खरीदा था, जिसमें ये कीड़े मिले। इससे ठीक पहले तमिलनाडु फूड सेफ्टी विंग ने इस मिल्क पावडर को हानिकारक करार दिया था। फूड एनालिसिस लैब ने अपनी रिपोर्ट में मिल्क पावडर में कीड़े मिलने की पुष्टि की है। अनंत 18 माह के अपने एक बच्चे को दूध पावडर दे चुके थे, जबकि दूसरे को देने वाले थे, तभी कीड़े नजर आए। उनके मुताबिक, दो दिन बाद बच्चों को एलर्जी होने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
उन्होंने नेस्ले कस्टमर सपोर्ट में शिकायत दर्ज कराई और कंपनी के स्थानीय अधिकारी जी. कृष्णपेरुमल से जांच करने को कहा। कृष्णपेरुमल ने दूसरा मिल्क पावडर देने की पेशकश की, लेकिन अनंत ने इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- कमजोर मानसून व सूखे की आशंका और बढ़ा सकती है महंगाई यह भी पढ़े- पेट्रोल, डीजल के बाद अब जनता को रुलाएगी एलपीजी गैस