भारतीयों की मदद के लिए वीके सिंह जेद्दा रवाना, जमीनी हालात का लेंगे जायजा
सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह कल रात जेद्दा के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा वहां मौजूद भारतीय दूतावास भी जानकारियां जुटा रहा है।
नई दिल्ली (एएनआई)। सऊदी अरब में फंसे हजारों भारतीयों की मदद के लिए विदेश राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह कल रात जेद्दा के लिए रवाना हो गए। वह दुबई होते हुए यहां पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी रिपोर्ट के बाद ही सरकार आगे के फैसले लेगी। प्रवक्ता के मुताबिक वहां पहुंचकर सिंह वहां की ग्राउंड रियलिटी का जायजा लेंगे जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सऊदी में फंसे भारतीयों की दिक्कतों को देखते हुए वहां मौजूद भारतीय दूतावास ने विभिन्न स्तर पर उन्हें सहायता पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत दूतावास ने वहां मौजूद समाजसेवियों और वॉलेंटियर्स के साथ एक बैठक भी की, जिसमें भारतीयों की मदद करने की बात कही गई थी। इसके अलावा सरकार ने वहां बेरोजगार हुए भारतीयों की पूरी जानकारी के साथ उनकी सर्विस की अवधि और बकाया राशि के बारे में भी जानकारी हासिल की है।
इसके साथ ही दूतावास के जरिए यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि उनमें से कितने लोग ऐसे हैं जो वहां पर ही बने रहना चाहते हैं। भारत वापसी की इच्छा रखने वाले लोगों की भी अलग से जानकारी एकत्रित की जा रही है। सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास की एक टीम अलग से दम्माम में काम कर रही है। यह टीम लगातार वहां परेशानी की हालत में फंसे भारतीयों के संपर्क में है।
सउदी अरब में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा: सुषमा