F1 रेसिंग ग्राउंड पर दिखाई दिए माल्या, कहा- जिंदगी यूं ही चलती रहनी चाहिए
ब्रिटिश ग्रांड प्री के लिए सिल्वरस्टोन पहुंचे विजय माल्या ने कहा है रेसिंग को लेकन उनके अंदर जुनून है। उन्होंने कहा कि जिंदगी यूं ही चलती रहनी चाहिए।
सिल्वरस्टोन (पीटीआई)। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कारोबारी विजय माल्या को सिल्वरस्टोन में फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक देखे गए। उन्होंने यहां पर पत्रकारों से खुलकर बात की और कहा कि जिंदगी यूं ही आगे बढ़ती रहनी चाहिए। हालांकि वह पासपोर्ट रद करने की वजह से कहीं यात्रा न कर पाने को लेकर कुछ उदास भी नजर आए। उनका कहना था कि यह कदम हताशा भरा है। भारत छोड़ कर ब्रिटेन भागे विजय माल्या यूबी ग्रुप के चेयरमैन के साथ-साथ सहारा फोर्स इंडिया के सहमालिक भी हैं। सिल्वरस्टोन में वह फॉर्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री के लिए आए थे।
रियल लाइफ में बने टार्जन, बच्चे को बचाने के लिए जंगल में बिता दिए 41 वर्ष
यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेसिंग को अपना जुनून बताया है। माल्या ने कहा कि उन्हें रेसिंग पसंद है, इसको लेकर उनके अंदर जुनून है। इसी वजह से उन्होंने यह टीम भी खरीदी थी। उन्होंने कहा कि यहां पर उन्हें मोनाको की कमी खली और वह मोनाको में पोडियम पर जगह बनाते हुए नहीं देख पाए। माल्या ने कहा कि उन्होंने वह यहांं पर बाकू को भी मिस कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी यह रेस शानदार थी।
कोर्ट का माल्या को निजी पेशी से छूट देने से इंकार
माल्या ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट रद करने की वजह से वह ज्यादा यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इसका फायदा उन्हें यहांं पर मिल रहा है और वह इसमें ज्यादा समय दे पा रहे हैं जो पहले संभव नहीं था। हफ्ते में छह दिन काम करने से मैंने कुछ किलोग्राम वजन घटाया है और मैं अच्छा और फिट महसूस कर रहा हूं। माल्या ने कहा वह पासपोर्ट रद होने से थोड़ा निराश जरूर हैं लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है। उनका कहना था कि इंग्लैंड उनके लिए घर की तरह ही है। ऐसा नहीं है कि वह किसी नई और अजनबी जगह हैं।