Move to Jagran APP

साध्‍वी प्रज्ञा की मांग के आगे झुका प्रशासन, सिंहस्‍थ कुंभ में आज करेंगी स्‍नान

साध्‍वी प्रज्ञा की मांग के आगे झुकते हुए प्रशासन ने उन्‍हें सिंहस्‍थ कुंभ में स्‍नान की इजाजत दे दी है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज वह उज्‍जैन में स्‍नान करने जाएंगी। इसके लिए वह भोपाल से निकल चुकी हैं।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 18 May 2016 12:01 PM (IST)
Hero Image

भोपाल। साध्वी प्रज्ञा की सिहंस्थ कुंभ में स्नान की मांग के आगे आखिर मध्य प्रदेश सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। सरकार के झुकने के बाद आज वह उज्जैन के सिहंस्थ कुंभ में स्नान करेंगी। इसके लिए वह भोपाल से निकल चुकी हैं। इससे पहले प्रशासन लगातार सुरक्षा संंबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए उन्हें इस कुंभ में न जानेे की बात कह रहा था। मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद उन्होंने यहां स्नान करने की मांग के तहत अनशन शुरू कर दिया था।

आज तक की खबर के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा को कड़ी सुरक्षा के बीच सिहंस्थ कुंभ ले जाने की इजाजत प्रशासन ने दी है। उनके साथ इस मौके पर डॉक्टर और एंबुलेंस भी होगी। इस दौरान वह अपने गुरु से भी मुलाकात करेंगी और फिर शाम तक उन्हें वापस भोपाल जाया जाएगा।

साध्वी प्रज्ञा से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मालेगांंव धमाके से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिहंस्थ कुंभ से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें