सांसद कादिर राणा के काफिले पर पथराव
समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले बसपा सांसद कादिर राना का शाहपुर के गांव निर्माना में जमकर विरोध हुआ। गांव में दलित व त्यागी बिरादरी के लोगों ने सांसद व समर्थकों से धक्का-मुक्की की और जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान गांव के लोगों ने बसपा सांसद के काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने
By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 06:59 AM (IST)
मुजफ्फरनगर [जासं]। समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले बसपा सांसद कादिर राणा का शाहपुर के गांव निर्माना में जमकर विरोध हुआ। गांव में दलित व त्यागी बिरादरी के लोगों ने सांसद व समर्थकों से धक्का-मुक्की की और जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान गांव के लोगों ने बसपा सांसद के काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। सांसद पथराव के बाद शाहपुर थाने पहुंचे थे।
मंगलवार की रात करीब आठ बजे के आस-पास बसपा सांसद व लोकसभा उम्मीदवार कादिर राणा समर्थकों के साथ शाहपुर के निर्माना गांव में जनसंपर्क करने गए थे। आरोप है कि निर्माना गांव में पहुंचते ही दलित व त्यागी बिरादरी ने बसपा सांसद से पूछा कि दंगे में जब उन पर जुल्म हो रहा था तब वह कहां थे? सवाल उठाया, दंगे के दौरान जब वह नहीं आए तो अब वोट के लिए क्यों आए हैं? दोनों तरफ से कहासुनी इस कदर बढ़ी कि लोगों ने सांसद के साथ धक्कामुक्की की और उनके काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों का गुस्सा देख सांसद का काफिला शाहपुर थाना पहुंचा। सांसद के समर्थकों ने शाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हंगामा काटा। बसपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गौतम ने बताया कि सांसद के काफिले पर पथराव हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर आए हैं। खबर लिखे जाने तक तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।