Move to Jagran APP

काशी से समाजसेवा शुरू करेंगी मुलायम की छोटी बहू

वाराणसी यूपी में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (प्रतीक यादव की पत्‍‌नी) काफी आहत हैं। उन्होंने अब राज्य की महिलाओं को जुल्म-ज्यादतियों से अपने बूते लड़ने का हुनर सिखाने का बीड़ा उठाया है।

By Edited By: Updated: Sun, 10 Aug 2014 01:10 PM (IST)
Hero Image

वाराणसी (जागरण संवाददाता)। वाराणसी यूपी में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (प्रतीक यादव की पत्‍‌नी) काफी आहत हैं। उन्होंने अब राज्य की महिलाओं को जुल्म-ज्यादतियों से अपने बूते लड़ने का हुनर सिखाने का बीड़ा उठाया है। वह महिलाओं को न केवल अपने अधिकारों के प्रति जाग्रत करेंगी बल्कि उन्हें कानून की बारीकियों से भी अवगत कराएंगी। इसकी शुरूआत वह काशी से करने की कवायद में जुट गई हैं।

अपर्णा ने इस मिशन को अंजाम देने के लिए गैर सरकारी संस्था हर्ष के 'बी अवेयर' अभियान की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर कमान संभाल ली है। इसमें पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने का खाका तो है ही, न्याय के लिए लड़ने के तौर तरीकों से भी परिचित कराया जाएगा। इसके लिए वह संगोष्ठी व कार्यशालाओं के जरिए बनारस मंडल की छात्राओं-महिलाओं के बीच जाएंगी। इसमें शिक्षण संस्थाओं का सहयोग जुटाने और स्थान चिह्नित करने के उद्देश्य से वह बीते कल काशी में थीं। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एनजीओ महिलाओं को महिला उत्पीड़न के विरोध में खड़ा होना सिखाएगी। उन्हें एंटी रेप लॉ 2013 समेत अन्य कानून बताए जाएंगे। पुलिस से मदद लेने के तौर तरीकों से परिचित कराया जाएगा। उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाकर ही उत्पीड़न से रोका जा सकता है। इसके लिए 100 नंबर को प्रमोट करना होगा।

अपर्णा का कहना है कि उत्पीड़न रोकने के लिए महिलाओं को अपना संकोची स्वभाव बदलना होगा। झिझक मिटानी होगी ताकि वह बता सकें कि उन्हें अधिक डर कहां लगता है। पुलिस को फ्रेंडली बनाया जाएगा ताकि वह छेड़छाड़ के मामले रोक सके। देवीपाटन मंडल के 200 गांवों में अभियान चलाया जा चुका है। काशी में 15 अगस्त के बाद अभियान शुरू होगा। महिला आयोग की सुनवाई के प्रभाव का सितंबर में विश्लेषण प्रकाशित किया जाएगा। पुलिस के लिए जेंडर सेंसटाइजेशन प्रोग्राम भी स्वीकृत हो गया है। मोहनलालगंज दुष्कर्म प्रकरण में अपर्णा ने बताया कि संस्था की ओर से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मदद की व्यवस्था की जा रही है। रेप के मामलों में 16 वर्ष तक के नाबालिगों को सजा के प्रावधान पर उन्होंने सहमति जताई। बाद में उन्होंने काशी विश्वनाथ दरबार व बाबा काल भैरव मंदिर में मत्था टेका।

छोटी बहू की हनक सपा सुप्रीमो की छोटी बहू अपर्णा यादव जिस गाड़ी में बैठी थीं, उस पर लगी लाल बत्ती लोगों के बीच चर्चा का विषय रही। सर्किट हाउस के पोर्टिको में खड़ी गाड़ी देखकर लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए। सर्किट हाउस में एनजीओ की प्रेस कांफ्रेंस तक भी हुई जबकि इस पर प्रतिबंध है।

उधर, एडीएम प्रोटोकाल सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लालबत्ती गाड़ी नहीं उपलब्ध कराई गई, और न ही कोई प्रोटोकाल दिया गया।

पढ़ें: दिखने लगी सपा सुप्रीमो की छोटी बहू की हनक

पढ़ें: राजनीति में नहीं आएंगे मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव