जलीकट्टू पर प्रदर्शन जारी, मुंबई में समर्थन में उतरे लोग
मुंबई में जलीकट्टू के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पारंपरिक खेल पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है।
नई दिल्ली। तमिनाडु से लेकर देश के कई कोने में जलीकट्टू के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सोेशल मीडिया पर भी लोग इस पांपरिक खेल के प्रतिबंध की मुखालफत कर रहे हैं। वहीं मुंबई में कुछ लोगों ने पेटा और जलीकट्टू के खिलाफ अपनी आवाज मुखर की।
बता दें तमिलनाडु के इस पारंपरिक खेल जिसमें सांडों की लड़ाई लोगों के मनोरंजन का साधन बनती है, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले के खिलाफ लोग इस विरोध कर रहे हैं। चेन्ई के मरिना बीच पर लोगों का भारी जमावड़ा लग रहा है। जो इस खेल को दोबारा से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केंद्र से मिली जलीकट्टू को हरी झंडी, राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा अध्यादेश
पिछले दिनों तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद केंद्रीय कानून और पर्यावरण मंत्रालय ने जलीकट्टू पर लाए गए तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को हरी झंडी दे दी। अब सरकार इस अध्यादेश को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजेगी।
वहीं इस आंदोलन के चलते राज्य में दो ट्रेनें रद कर दी गई। पांच ट्रेनों को कुछ समय के निलम्बित किया गया और एक के रूट को बंट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जल्लीकट्टू का रास्ता साफ, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी