Move to Jagran APP

मुजफ्फरनगर में फिर हुई हत्या, सांप्रदायिक तनाव

तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। क्षुब्ध ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। मौके पर आसपास गांवों के अनेक लोग जमा हो गए हैं। पुलिस भी पहुंची हुई है।

By Edited By: Updated: Wed, 23 Oct 2013 04:21 PM (IST)
Hero Image

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। क्षुब्ध ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। मौके पर आसपास गांवों के अनेक लोग जमा हो गए हैं। पुलिस भी पहुंची हुई है।

पढ़ें: सिर्फ सुप्रीम कोर्ट करेगा मुजफ्फरनगर दंगे की सुनवाई

आसपास के लोगों ने बताया कि तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोग हत्या का आरोप संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगा रहे हैं।

पढ़ें:दंगा पीड़ितों को हिंदू मुसलमान में मत बांटो

गांव के बोहराम लाल [55] पुत्र छीतर मंगलवार की शाम अपने खेत में तारबंदी करने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार को सुबह सतबीर के खेत में बोहरम का लहूलुहान शव मिला। गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया था। गर्दन के नीचे दो गोली भी मारी गयीं। गर्दन आंशिक रूप से धड़ से जुड़ी थी। सूचना मिलते ही गांव के अनेक लोग मौके पर पहुंच गए। इसके साथ कुटबा, ढि़डावली, मांडी समेत अन्य गांवों के जाट बिरादरी के लोग लाठी, बल्लम लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसपी सिटी श्रवण कुमार ने भी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शव उठाने का आग्रह किया, लेकिन गांव वालों ने श्रवण कुमार के आग्रह को ठुकरा दिया। लोग मांग कर रहे थे कि डीएम, एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। लोग शव को सड़क पर रखकर आगे की रणनीति पर विचार कर रहें हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर