ताकत की नीति से कश्मीर का हल नहीं होगा - चिदंबरम
पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर और केंद्र में हर सरकार ने इस चुनौती का जवाब अधिक चेतावनी, अधिक सेना और अधिक कानून से दिया है।'
By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 05:39 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा है कि ताकत की नीति ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे का हल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस चुनौती का जवाब अधिक संख्या में सेना की तैनाती और प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाकर दिया है।
पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर और केंद्र में हर सरकार ने इस चुनौती का जवाब अधिक चेतावनी, अधिक सेना और अधिक कानून से दिया है।' उन्होंने कहा कि मंत्रियों के सख्त संदेश, सेना प्रमुख की गंभीर चेतावनी और अधिक संख्या में सेना की तैनाती कोई काम नहीं आएगा। कांग्रेस के एक अन्य नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि कश्मीर के लोगों का दिल जीतना महत्वपूर्ण है जो आतंकियों और सुरक्षा बलों के हाथों मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में वहां हालात और खराब हुए हैं।यह भी पढ़ें: तीन तलाक के खात्मे पर बेबाक पीएम मोदी